boltBREAKING NEWS

घर घर पूजी दिहाड़ी माता

घर घर पूजी दिहाड़ी माता

सवाईपुर (सांवर वैष्णव) कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, खजीना, सोलंकिया का खेड़ा, रेड़वास, किशनगढ़, कांदा कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास आदि कई गांवों में आज मंगलवार दिहाड़ी माता की पूजा-अर्चना की गई, आज गांवों में घर-घर पर दिहाड़ी माता की पूजा कर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की गई।